स्कोडा कहाँ की कंपनी है और स्कोडा कंपनी के मालिक कौन है-

आज हम जानते हैं ”स्कोडा कहाँ की कंपनी है और स्कोडा कंपनी के मालिक कौन है” आप में से ज्यादा तर लोग स्कोडा कंपनी के कार जरूर देखा होगा। स्कोडा एक बहुत पॉपुलर ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी हैं, हमारे यहाँ भी इस कंपनी के कार आपको आसानी से देखने को मिल जाती हैं, स्कोडा बहुत से देशों में अपना कारोबार कर रही हैं।

जब भी आप बाहर कहीं घूमने जाते हैं होंगे आप स्कोडा कंपनी के कार ज़रूर देखते होंगे, आप में से बहुत लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता होगा आप में से बहुत लोगों से कोई कभी ना कभी कोई ज़रूर पूछा होगा की स्कोडा हैं।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में स्कोडा कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा मकसद यह हैं  की जब भी आप स्कोडा ख़रीदे जाये स्कोडा कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास मौजुद  हो, ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों

स्कोडा कंपनी से संबंधित कुछ जानकारी-

कंपनी स्कोडा
स्थापना 1895
संस्थापकVaclav Laurin और Vaclav Klement
देश Czech
सीईओBernhard Maier
मालिकVaclav Laurin और Vaclav Klement
मुख्यालयMlada Boleslav
प्रसिद्ध मॉडलScoda Octavia
कंपनी की सबसे महंगी कार कोडिएक
आधिकारिक वेबसाईटwww.skoda-auto.co.in

स्कोडा कहाँ की कंपनी है-

स्कोडा ”Czech” की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हैं ,इसका मुख्यालय ”Mlada Boleslav” Czech में स्थित हैं, आज भारत ने स्कोडा कंपनी के बहुत सारे शो रूम आपको देखने को मिल जाएगा, ये कंपनी की शुरुआत साइकिल बनाने से हुई थी।

लेकिन धीरे धीरे कंपनी अपना पूरा ध्यान ऑटोमोबाईल की तरफ कर दी, आज के समय में स्कोडा ऑटोमोबाईल बहुत पॉपुलर ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी हैं, भारत जैसी बड़ा मार्केट में ये कंपनी धीरे-धीरे अपना पहचान बना रही है, भारत के ज्यादा तर बड़े शहरों में इस कंपनी के शो रूम आपको देखने को मिल जाएगा।

See also  IndiGo किस देश की एयरलाइंस है और इसका मालिक कौन है-

स्कोडा कंपनी के मालिक कौन है-

स्कोडा कंपनी की शुरुआत ”Vaclav Laurin और Vaclav Klement” ने मिल की है यो दोनों ने इस कंपनी की स्थापना सन 1895 मे की थी, साइकिल बनाने से शुरू हुई ये कंपनी आज कार बनाने वाली बहुत पॉपुलर ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी कंपनी बन चुकी है,”Bernhard Maier” स्कोडा कंपनी के सीईओ के पद पर कार्य कर रहे है।

स्कोडा के कुछ प्रमुख मॉडल

आज भारत में स्कोडा ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में अपना पहचान बना रही हैं, अब स्कोडा कंपनी की हमेशा नया-नया वाहन मार्केट मे लॉन्च करती ही रहती हैं, सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कोडा की कार कुछ इस प्रकार हैं।

  • Scoda Kodiaq
  • Scoda Octavia
  • Scoda Slavia
  • Scoda Kushaq
  • Scoda Rapid
  • Scoda Superb
  • Scoda Fabia
  • Scoda Kamiq
  • Scoda LAURA

कंपनी से संबंधित कुछ प्रश्न-

Q: स्कोडा कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: स्कोडा कंपनी की शुरुआत ”Vaclav Laurin और Vaclav Klement” ने मिल की है यो दोनों ने इस कंपनी की स्थापना सन 1895 मे की थी।

Q: स्कोडा किस देश की कंपनी हैं?

Ans: स्कोडा ”Czech” की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हैं ,इसका मुख्यालय ”Mlada Boleslav” Czech मे स्थित हैं।

Q: स्कोडा कंपनी के मालिक कौन हैं?

Ans: स्कोडा कंपनी की शुरुआत ”Vaclav Laurin और Vaclav Klement” ने मिल की है यो दोनों ने इस कंपनी की स्थापना सन 1895 मे की थी।

Q: स्कोडा कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं?

Ans: स्कोडा कंपनी का मुख्यालय ”Mlada Boleslav” Czech मे स्थित हैं।

Q: स्कोडा कंपनी सबसे महंगी कार कौन सी है?

Ans: भारत में सबसे महंगी स्कोडा कार कोडिएक है, जिसकी प्राइस Rs. 38.50 लाख है। इस कार का भारत मे काफी डिमांड है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस लेख मे आपने जाना की ”स्कोडा कहाँ की कंपनी है और स्कोडा कंपनी के मालिक कौन है” यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का कोशिश कीजिए गा ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें, आगर इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है मै आपको जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिस करुगा।

Leave a Comment