Omron किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

चलिये इस आर्टिकल में हम जानते हैं की ”Omron किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” आप में से कुछ लोग इस कंपनी का नाम पहली बार सुन रहे होगे तो उनके जानकारी के लिये बता दे की ओमरॉन एक इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरण जैसे डिजिटल थर्मामीटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर आदि बनाने वाली कंपनी हैं. आज के समय हमारे जीवन में इलेक्ट्रॉनिक्स आ चुके हैं जिसे हमारे जीवन में बहुत सारे काम आसानी से और बहुत ही कम समय में हो जाते हैं।

आज के समय चिकित्सा के क्षेत्र में भी बहुत सारी आधुनिक उपकरण आ चुके है जिसकी मदद से कोई भी बीमारी का पता बहुत आसानी से चल जा रहा हैं और आधुनिक उपकरण से इलाज कर किसी भी प्राणी को बचाया जा सकता हैं। आप लोगों के में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Omron किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” इसलिए हम इस आर्टिकल मे ओमरॉन से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हुँ।

Omron किस देश की कंपनी है-

ओमरॉन ”जापान” की इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय ”शिओकोजी होरीकावा, क्योटो जापान” में स्थित हैं यह कंपनी दुनिया के 110 से अधिक देशों में अपनी प्रोडक्ट बेचती हैं ओमरॉन कंपनी के द्वारा 2007 में इलेक्ट्रॉनिक टिकट गेट बनाना गया था जो दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक टिकट गेट था।

ओमरॉन कंपनी के मालिक कौन है

ओमरॉन कंपनी की संस्थापक ”कज़ुमा तातेशी” थे इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 10 मई, 1933 में ओसाका जापान में की थी अभी ओमरॉन कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ ”योशिहितो यामादा” हैं ओमरॉन कंपनी में 40000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

See also  Hotstar किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

ओमरॉन कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट

ये तो आप जान ही गये की ओमरॉन एक जापान की कंपनी है जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरण जुड़े प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है ओमरॉन कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • डिजिटल थर्मामीटर
  • ब्लड प्रेशर मॉनिटर
  • नेब्युलाइज़र
  • ओमरोन ऑयलफील्ड

ओमरॉन कंपनी के बारे में (About Omron Company In Hindi)

कंपनीओमरॉन
स्थापना1933
संस्थापक कज़ुमा तातेशी
अध्यक्ष योशिहितो यामादा
सीईओ योशिहितो यामादा
किस देश की कंपनी हैंजापान
मुख्य उत्पाद डिजिटल थर्मामीटर
मुख्यालयशिओकोजी होरीकावा, क्योटो
आधिकारिक वेबसाईटwww.omron.com

ओमरॉन कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जबाब-

प्रश्न: ओमरॉन कहा की कंपनी है?

उत्तर: ओमरॉन जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं।

प्रश्न: ओमरॉन कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: ओमरॉन कंपनी का मुख्यालय ”शिओकोजी होरीकावा, क्योटो जापान” में स्थित हैं।

प्रश्न: ओमरॉन कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: ओमरॉन कंपनी की स्थापना सन1933 हुआ था।

प्रश्न: ओमरॉन कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: ओमरॉन कंपनी की शुरुआत कज़ुमा तातेशी ने की थी अभी इस कंपनी के अध्यक्ष योशिहितो यामादा है।

प्रश्न: ओमरॉन कंपनी का सीईओ कौन है?

उत्तर: योशिहितो यामादा ओमरॉन कंपनी का सीईओ है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Omron किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है” अच्छा लगा होगा और आप को ओमरॉन कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि ओमरॉन ”जापान” की इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं। ओमरॉन कंपनी की शुरुआत कज़ुमा तातेशी ने की थी अभी इस कंपनी के अध्यक्ष योशिहितो यामादा है।

See also  Kubota किस देश की कंपनी है-Kubota kis Desh Ki Company Hai

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

Leave a Comment