Case Papa Customer Care Number 2025| कैश पापा लोन ऐप Fake & Fraud

Case Papa Customer Care Number

Case Papa Customer Care Number : दोस्तों क्या आप भी कैश पापा से लोन लेने की सोच रहे हैं या इस से लोन ले चुके हैं और आपके परेशानी का सामना कर रहे हैं या आप किसी फ्रॉड का शिकार हो गए हैं क्या आपके लोन की राशि कट गई है।

अगर आप कैश पापा को लेकर किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं और या आप यह सोच रहे हैं कि आपके पापा से लोन ले या ना ले यह सेफ है या नहीं है तो आज मैं आपको कैसा पापा से जोड़ी तमाम जानकारी आज के इस आर्टिकल में द दूंगा।

अगर आप विकास पापा की हकीकत के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें हम आपको कैस्पा पाक की सारी हकीकत से अवगत कराएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कैश पापा का कस्टमर केयर नंबर भी बताएंगे।

Cash Papa क्या है?

कैश पापा लोन ऐप एक पर्सनल लोन देने वाली एक ऐप है, लेकिन पूरी छानबीन करने के बाद हमने यह पाया कि यह ऐप बिलकुल फ्रॉड ऐप है, इस ऐप के जरिए आप कोई भी लोन नहीं ले सकते और अगर आप इससे लोन लोगे तो आप फ्रॉड का शिकार हो जाओगे।

सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानना जरूरी है कि इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त होता है या नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको केस पापा के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

यह जानकारी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। अगर आपके पैसे कट गए हैं, तो हम आपको कस्टमर केयर का नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि यह ऐप जैन वन है, या फिर फेक ऐप है और यह ऐप कस्टमर को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है या नहीं।

See also  Loan Resource App क्या है? Loan Resources App से लोन कैसे लें?

Case Papa Loan App को डाउनलोड कहां से करें?

कैश पापा लोन लोन ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपके एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है, और वहां पर कैश पापा लोन एप सर्च करना है।

 इसके बाद आपके सामने  लोन एप आ जाएगा बाद में आपको वहां पर इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा वहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, थोड़ी ही देर में आपका ऐप मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा और आप इसे चला सकते हैं।

इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है और आप से यह कुछ आपकी आईडी प्रूफ यूजर नेम और मोबाइल नंबर मांगेगा आपको यह संपूर्ण जानकारी इसके अंदर बनी है यह जानकारियां भर देने के बाद आपको इसे साइन अप कर देना है, साइन अप कर देने के बाद यह ऐप खुल जाएगा

क्या Case Papa एक फ्रॉड ऐप है?

दोस्तों अगर हम बात करें कैश पापा लोन एप्स की तो यह तो यह एक पर्सनल लोन देने वाली एक ऐप है, सारी जानकारी एकत्रित करने के बाद हमने यह पाया कि यह ऐप एक फ्रॉड ऐप है।

50 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे गूगल प्ले स्टोर फ से डाउनलोड कर लिया है और हम आपको यह भी सूचित कर दें कि इस ऐप को आरबीआई द्वारा और एनबीएफसी (NBFC) द्वारा रजिस्टर नहीं किया गया है इसका मतलब यह है कि आप इस ऐप पर आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते।

कैश पापा लोन ऐप की हकीकत क्या है?

दोस्तों हमने सूत्रों के माध्यम से यह पता लगाया कि और हमने इसे खुद भी ट्राई किया है यह ऐप आपको सबसे पहले अमाउंट चुनने के लिए कहेगा।

See also  Best Aadhar Loan Apps 2025| आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है?

और यह आपके सिक्योरिटी के लिए आपसे कुछ पैसे मांगेगा और बाद में रजिस्टर किसी दूसरे ऐप पर कर दिया जाएगा यानी कि इसके अंदर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है, अगर हम इस ऐप के असलियत की बात करें तो यह ऐप सचमुच में किसी भी प्रकार का लोन मुहैया नहीं करवाता।

फ्रॉड ऐप का हमने पता कैसे लगाया?

इस ऐप की सारी हकीकत हमने प्ले स्टोर से पता लगाई कि यह ऐप एक विदेशी ऐप है और इसे विदेश में बैठा ही एक व्यक्ति चला रहा है या फिर ऐसा कहें कि इस ऐप का डेवलपर विदेशी है प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.8 है और इस ऐप के अंदर सारे कमेंट फेक करवाए गए हैं।

इस ऐप को 5 रेटिंग देने वाले लोग भी विदेशी ही है अगर आप इसकी गहराई में जाएंगे तो जितने भी भारतीयों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है, या इसका इस्तेमाल किया है उन्होंने इस ऐप को बिल्कुल फेक ऐप बताया है।

Case Papa Customer Care Number

Cash papa loan customer care number
9831957108 / 9832272523

Cash papa loan customer care number
09679938118 / 9635468392

Cash papa loan customer care
9831957108 // 9832272523

आप ऊपर दिए गए नंबरों के माध्यम से कैश पापा लोन एप लोन एप के कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं और उन्हें अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं।

Conclusion :-

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Case Papa Customer Care Number के बारे में बताया कि यह एप कैसा एप है और इससे जुड़ी हुई तमाम जानकारी हमने आपको दी कि यह ऐप फ्रॉड है या नहीं और इस ऐप का कस्टमर केयर नंबर भी हमने आपको उपलब्ध कराया।

See also  सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है? (ब्याज 8% से शुरू)

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस ऐप के माध्यम से फ्रॉड होने से बच सके और ।

इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें और अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं अगर आपको हमसे कुछ सवाल जवाब करने हैं तो वह भी आप हमें कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

Leave a Comment