Bihar DElEd Admission 2026 का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी हो चुकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने D.El.Ed जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ाम 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन भी शुरू होंगे। यह 2 वर्षीय प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसके लिए परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। पूरी जानकारी नीचे हेडिंग–वाइज पढ़ें।
Bihar DElEd Admission 2026
Bihar DElEd Admission Online Apply 2026
www.biharnotice.in
IMPORTANT DATES
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: दिसंबर 2025 (Expected)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th (Intermediate) पास होना चाहिए।
जो उम्मीदवार न्यूनतम अंक/योग्यता पूरी नहीं करते, उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
Minimum Marks Requirement
Category
Minimum %
General / UR
50%
OBC
45%
SC
45%
ST
45%
Bihar DElEd Exam Pattern 2026 (Expected)
Mode: ऑनलाइन (CBT)
कुल प्रश्न: 120
कुल अंक: 120
समय: 150 मिनट
नेगेटिव मार्किंग: नहीं
Subject
Questions
Marks
General Hindi / Urdu
25
25
Mathematics
25
25
Science
20
20
Social Studies
20
20
General English
20
20
Logical & Analytical Reasoning
10
10
Total
120
120
Category Wise Passing Marks (Expected)
Category
Passing Marks (out of 120)
GEN / BC / EBC / EWS
42
SC / ST / PH / FF
36
Minimum Qualifying Percentage
Category
% Required
General
35%
SC / ST / OBC / PWD
30%
Bihar DElEd Selection Process 2026
Joint Entrance Examination (JEE)
Counseling & Seat Allocation
Document Verification
How to Apply Online for Bihar DElEd Admission 2026
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – bsebdeled.com
“DElEd Joint Entrance Exam 2026” लिंक पर क्लिक करें।
New Registration करें और लॉगिन करें।
अपनी पर्सनल डिटेल, एजुकेशन डिटेल और कम्युनिकेशन जानकारी भरें।
डॉक्यूमेंट्स (फोटो/सिग्नेचर) अपलोड करें।
कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर Final Print निकाल लें।
Note– सभी छात्रों से निवेदन है कि फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। खासकर अंतिम तिथि, आयु सीमा और योग्यता से संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक अवश्य देख लें। सभी विवरण समझने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।