Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2025 ~ 4 आसान तरीके

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale : दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की Airtel sim का नंबर पता करें? अगर हाँ तो यह लेख आपके लिए है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मालूम चल जाएगा किसी भी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है, कभी-कभी हमें खुँद के फोन के नंबर याद न होने के कारण कई प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ता है।

भारत मे नेटवर्किंग फील्ड में कई सारी कंपनियां है जिसमे एयरटेल, जिओ, वोडाफोन इत्यादि मौजूद है लेकिन भारत सबसे ज्यादे एयरटेल का इस्तेमाल किया जात है इसका वजह है एयरटेल काफी पुराना और भरोसेमंद कंपनी है इसका नेटवर्क लगभग सभी राज्यो में देखने को मिलती है।

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है ओर आप एक से ज्यादा एयरटेल का सिमकार्ड यूज करते है जिसकी वजह से आपको एयरटेल का 10 अंको का नंबर याद करने में समस्या होती है तो आज हम इस समस्या का हल लेकर आये है। 

इस लेख में हम आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में आसान तरीका बताएँगे इस लिए पोस्ट पर अंत तक बने रहें।  

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

एयरटेल यूजर्स को नम्बर निकालने बहुत ही आसान इस पोस्ट 4 तरीको बताऊंगा जिसे फॉलो करके आपको जो तरीका आसन लगे उसे हमेशा के लिए याद रख सकें। 

#1. Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले? (USSD Code)

सबसे पहले आपको मोबाइल में कॉल डायलपैड पर जाना है और वहां पर *282# डायल करके कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब कुछ ही सकेंड में आपके सामने “Hi, Your Mobile no is: 000000000” इस प्रकार के मैसेज दिखेगा जिसमे आपको एयरटेल सिम कार्ड का नंबर दिखने को मिलेगा इसे आप इसे कही लिख या याद कर सकते है।

See also  PhonePe Se Paise Kaise Bheje | फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

अगर ऊपर में बताई गई USSD Code सही से काम नही कर रही हैं तो नीचे दिया गया कोड को आप इस्तेमाल कर सकते है इन USSD Code की मदद से आप केवल नंबर ही नही बल्कि नेट बैलेंस ओर सिम का मेंन बैलेंस भी पता कर सकते है 

  1. *121*1#
  2. *121*9#
  3. *1#
  4. *121*51#
  5. *282#
  6. *121*2#
  7. *141*123#
  8. *400*2*1*10#
  9. *140*175#
  10. *140*1600#

#2. कस्टमर केयर के पास कॉल करके एयरटेल का नंबर पता करें?

कॉल के जड़िये अपने Airtel का Number पता करने के लिए आपको अपने कॉल डायलपैड पर 198 पर कॉल करना जो कस्टमर केयर नंबर है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

इसके बाद आपको Prepaid सेवा को चुनना है और फिर ध्यान से सुनना है नंबर पता करने के लिए 2 दबाये आपको दो बटन दबाना है।

अब आपको अपने सिम कार्ड का नंबर सुनाई देने लगेगा आपको ध्यान से सुनकर कही लिख लेना है।

Or,

  • अगर आपके एयरटेल सिम कार्ड पर 1 भी रुपया है तो आपको अपने सिम कार्ड से किसी रिलेटिव या किसी दोस्त के मोबाइल नंबर पर कॉल करना है इससे जब आपके मोबाइल कॉल जाएगा।
  • तो आपके दोस्त/रिलेटिव के मोबाइल पर अपका दिख जाएगा और आप उस नंबर को कही कॉपी में लिख सकते है या अपने मोबाइल में ही My Numbar से सेव कर सकते है जिससे जब भी नंबर का जरूरत हो अराम से कर पाए।

#3. किसी के पास कॉल करके एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?

इस तरीके में आपके सिम में किसी के पास कॉल जाने लायक बैलेस होना जरुरी है आपको अपने नंबर पता करने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति के पास कॉल करें कॉल करते ही आपका नंबर उसके मोबाइल में दिखने लगेगा उसके बाद आप उस नंबर को अपने मोबाइल में My Number नाम से सेव कर लें ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर जल्दी से नंबर निकाल पाएं। 

See also  YouTube Channel कैसे बनायें और पैसे कैसे कमायें? 2025 में

#4. Airtel का Number कैसे निकाले? (App से)

अब जानते है कि ऐप्प के माध्यम से Airtel का Number कैसे पता करें इस स्टेप में आपके पास एक स्मार्टफोन यानी एंड्रॉयड फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो हमारे ऊपर के स्टेप्स में बताई गई तरीको से आप एक अगर नंबर पता कर लेते है। 

तो इस ऐप्प के मदद से आप एक क्लिक में अपने मोबाइल नंबर ले साथ-साथ अपने सिम कार्ड का डेटा का अंतिम तिथि भी पता कर सकते है आपको एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसका नाम माई एयरटेल ऐप्प है।

जिसकी मदद से आप केवल मोबाइल का नंबर ही नही पता कर सकते बल्कि अपना ओर अपने मित्र/संबंधी का मोबाइल रिजर्व भी कर सकते है तथा आपका रिचार्ज कब खत्म होगा ये भी पता कर सकते है ऐप्प से खुद का Airtel Number जानने के लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Airtel Thanks को अपने फोन में इनस्टॉल कर लें, फिर ओपन करें।

Step-2. उसके बाद ऐप कुछ पार्मिसन मागेगा सभी पर्मिसन को Allow कर देना है।

Step-3. इसके बाद Log in पेज खुल जाएगा, यहाँ पर एक बार अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-4. इसके बाद आपको एयरटेल मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, अगर आपका मोबाइल नंबर इसी फोन में है तो OTP ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा। 

Step-5. इसके बाद Welcome स्क्रीन लिखा हुआ देखेगा, फिर ऑटोमैटिक आप Airtel Thanks App के होम स्क्रीन पर आ जाएगे। 

See also  Google Par Apni Photo Kaise Dale | गूगल में अपनी फोटो कैसे डाले?

Step-6. अब आपको ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step-7. उसके बाद आपके आपके नाम के साथ साथ आपका मोबाइल नंबर भी दिख जाएगा जैसे निचे तस्वीर में दिखाया गया है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale Video

FAQ

Q : अपने एयरटेल सिम का नंबर निकलने वाला USSD Code क्या है?

Ans : किसी भी एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए *282# USSD Code से अपना नंबर निकाल सकते है

Q : अपने एयरटेल सिम का नंबर निकलने वाला App कौन सा है?

Ans : किसी भी एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए “Airtel Thanks” App से अपना नंबर निकाल सकते है

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Leave a Comment