Sunfeast बिस्कुट किस देश का है और इसका मालिक कौन है-

हैलो दोस्तों आज हम जानेंगे की ”Sunfeast बिस्कुट किस देश का है और इसका मालिक कौन है” आपके जानकारी के लिए पहले ही बता दु की सनफीस्ट एक बिस्कुट निर्माता कंपनी हैं, जो अलग अलग प्रकार के बिस्कुट बनाती हैं और बेचती हैं, आप में से ज्यादा तर लोग इस कंपनी का बिस्कुट उपयोग किये होंगे, आज के समय मे सनफीस्ट कंपनी बहुत प्रकार के बिस्कुट मार्केट में आपको आसानी से देखने को मिल जायेगा,

आप में से बहुत लोगों के मन में कभी न कभी यह प्रश्न जरूर आया होगा. आखिर ”Sunfeast बिस्कुट किस देश का है और इसका मालिक कौन है” आज में अपने से लेख में आपके सभी सवालों का जबाब ले कर आया हुँ, इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको इस सनफीस्ट कंपनी से सम्बन्धित सभी जानकारी मालूम चल जायेगा।

Sunfeast बिस्कुट किस देश का है-

सनफीस्ट ”भारत” की बिस्कुट निर्माता कंपनी हैं, इसका मुख्यालय ”कोलकाता” (वेस्ट बंगाल) में स्थित हैं ”कोलकाता” से शुरू हुई ये कंपनी आज भारत के सभी राज्यों मे अपना कारोबार कर रही है आज सनफीस्ट का कोई भी प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय है, सनफीस्ट कंपनी का बिस्कुट लगभग आपको सभी जगह मिल जायेगा।

Sunfeast बिस्कुट का मालिक कौन है-

सनफीस्ट कंपनी का मालिकाना हक ”आईटीसी” कंपनी के पास मौजुद हैं, सनफीस्ट की शुरुआत सन् 2003 में ”कोलकाता” (वेस्ट बंगाल) में किया गया था, ”संजीव पुरी” वर्ष 2017 से सनफीस्ट कंपनी के सीईओ के पद पर कार्य कर रहे हैं।

सनफीस्ट कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट

ये तो आप जान ही गये की सनफीस्ट एक भारतीय बिस्कुट बनाने वाली कंपनी है जो मुख्य रूप से बिस्कुट, रस्क, फ़ूड प्रोडक्टस से जुड़े प्रोडक्ट का बनाने का काम करती है सनफीस्ट कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • Salted Biscuits
  • Marie, Health, Digestive
  • Cookies
  • Tea Cakes & Slice Cakes
  • Glucose & Milk Biscuits
  • Instant Pasta
  • Instant Noodles
  • Cream Biscuits & Wafers
See also  Nissan कहाँ की कंपनी है और इसका मालिक कौन है-

सनफीस्ट कंपनी के बारे में (About Sunfeast Company In Hindi)

कंपनी Sunfeast
स्थापना 2003
मालिकआईटीसी
सीईओसंजीव पुरी
मुख्य प्रोडक्टबिस्कुट
मुख्यालयकोलकाता (पश्चिम बंगाल)
आधिकारिक वेबसाईटwww.sunfeastworld.com

सनफीस्ट कंपनी से संबंधित कुछ प्रश्न-

Q: सनफीस्ट कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: सनफीस्ट की शुरुआत सन् 2003 में ”कोलकाता” (पश्चिम बंगाल) में किया गया था।

Q: सनफीस्ट कहाँ की कंपनी हैं?

Ans: सनफीस्ट ”भारत” की बिस्कुट निर्माता कंपनी हैं, इसका मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित हैं।

Q: सनफीस्ट कंपनी के मालिक कौन हैं?

Ans: सनफीस्ट कंपनी का मालिकाना हक ”आईटीसी” कंपनी के पास मौजुद हैं, सनफीस्ट की शुरुआत सन् 2003 में ”कोलकाता” (पश्चिम बंगाल) में किया गया था।

Q: सनफीस्ट कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं ?

Ans: सनफीस्ट कंपनी का मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित हैं।

Q: सनफीस्ट कंपनी के वर्तमान सीईओ कौन हैं?

Ans: ”संजीव पुरी” वर्ष 2017 से सनफीस्ट कंपनी के सीईओ के पद पर कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष:-

हमने आपने इस आर्टिकल द्वारा सनफीस्ट कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की प्रयास की है और आपके सवाल ‘‘Sunfeast बिस्कुट किस देश का है और इसका मालिक कौन है” सभी सवालों का जबाब देने की प्रयास की है।

आगर आपको इस आर्टिकल में आपके द्वारा चाही गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताने की कोशिश कीजिये गा। Sunfeast कंपनी से जुड़ी कोई आपके मन सवाल पूछना चाहते है तो कॉमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम पूछे गये सवाल का उत्तर जल्द से जल्द देने का कोशिश कारेगे।

See also  Sparx कहां की कंपनी है और इसका ओनर कौन है-

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या दोस्तों के पास शेयर करने का कोशिश कीजिए गा ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment